जय प्रकाश बहुगुणा
पुरोला/उत्तरकाशी
पुरोला तहसील अंतर्गत एक होटल ब्यवसाई के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश पुत्र हरदेव निवासी नेत्रि थाना पूरोला के विरुद्ध लोकडाउन में दुकान/ होटल के अंदर भीड़ जुटाकर दारू व अन्य खाद्य मीट इत्यादि परोसने पर धारा 188 IPC व 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम में थाना पूरोला पर अभियोग दर्ज किया गया है।तोमर ने बताया कि उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।