देहरादून से सूरज
यूथफाउंडेशन ने, कोविड महामारी से लड़ने के लिए, 20 बेड का निशुल्क मिनी मिलिट्री हॉस्पिटल, उत्तराखंड वासियों को समर्पित किया।
मालूम हो कि यूथ फाउंडेशन ने मैक्सिमा हेल्थ केयर नाम से शिमला बाईपास, देहरादून में कोविड रिकवरी अस्पताल शुरू किया है, जिसे उत्तराखंड प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरी अनुमति दी जा चुकी है । फ़ौज के मापदंडो पर तैयार इस अस्पताल में मरीजों को पौष्टिक भोजन व देखरेख के लिए अनुभवी डॉक्टर्स उपलब्ध रहेंगे। जल्द ही ऐसे अस्पताल, उत्तराखंड के अन्य शहरों में भी शुरू किये जाएंगे। उपरोक्त सुविधा का लाभ उठाने के लिए इच्छुक रोगी निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर हमसे संपर्क कर सकते हैं।
+91 95687 46097
+91 97608 53450
+91 95992 23097
टीम यमुनोत्री Express