Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:37 किग्रा अवैध जड़ी-बूटी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

 

जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के बड़कोट थाना पुलिस ने दो ब्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।कोरोनाकाल मे जहां एक ओर उत्तरकाशी पुलिस ने गरीब, असहाय, बीमार, बुजुर्ग व गरीब लोगों के प्रति मानवीय रुख अपना रखा है, वही दूसरी तरफ नशे के कारोबारिरियों व अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त अपनाते हुये कार्रवाही करने हेतु मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा साभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हुये है, जिस क्रम में क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण तथा दिग्पाल सिंह कोहली, प्रभारी निरीक्षक बड़कोट* के नेतृत्व में आज थाना *बडकोट पुलिस* द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान स्थान *जंगलात बैरियर बडकोट के पास दो व्यक्तियों (1) शैलेन्द्र लाल पुत्र स्व0 श्री पातीलाल निवासी ग्राम बीफ थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र-40वर्ष, के कब्जे से 16 किलोग्राम अवैध सतवा जडी-बूटी तथा (2) मनीलाल पुत्र श्री सहजू लाल निवासी ग्राम बीफ थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र-48वर्ष के कब्जे से 21 किलोग्राम अवैध जडी-बूटी, कुल 37 किलोग्राम अवैध सतवा जडी-बूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।*

बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर व लॉक डाऊन का उल्लघंन करने पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्द थाना बडकोट पर *FIR NO- 43/2021 धारा-26/42 वन अधि0 व 188 IPC & 51 (B) DM ACT* पंजीकृत किया गया ।

माल बरामद/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में

1. उ0नि0 रजनीश कुमार
2. उ0नि0 ओमवीर सिंह
3. कानि086ना0पु0मनवीर भण्डारी
4. कानि0286ना0पु0खुशीराम
5. कानि025ना0पु0विशाल
6. कानि058ना0पु0संजय शामिल थे।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम,18 हजार करोड़ की 18 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण ..पढ़े पूरी खबर……

admin

सीमावर्ती क्षेत्रों नेलांग व जादुंग को से जुड़े गांव को मिलेगी बुनियादी सुविधायें: डीएम

Arvind Thapliyal

‘हेलो बड़कोट यमुनोत्री’ सूचना निदर्शनी में समावेशित यमुनोत्री धाम की जानकारी इसे संग्रहणीय बनाती है:प्रो.के.एल.तलवाड़

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page