अमित नौटियाल
हरिद्वार
देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति की ओर से हरिद्वार महाकुंभ के शाही स्नान के लिए आज सुबह अलौकिक देवडोलियां कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रेमनगर आश्रम से सीसीआर होते हुये पुलिस की घुड़सवार टुकड़ी और ढोल-दमाऊ की मधुर धुनों के बीच शोभा यात्रा के रूप में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान के लिए पहुंची। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पहुंचने पर देवडोलियों पर पुष्प वर्षा की इसके बाद बद्रीविशाल, सुरकंडा देवी, मां धारीदेवी, घड़ियाल देवता आदि के जयकारे लगाते हुए देवडोलियों को भक्तों और आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने गंगा स्नान कराया. वहीं मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि पूर्व में हमारी इस कार्यक्रम को वृहद रूप में करने की योजना थी, जिसमें 250 के लगभग देव डोलियों को प्रतिभाग करना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते प्रतीकात्मक रूप में देव डोलियों के शाही स्नान की व्यवस्था कराई गई। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में जब हम इस महामारी से ऊबर जाएंगे, तो इसे भव्य और दिव्य रूप से आयोजन कराने में वह.स्वयं किसी न किसी रूप में सहभागिता करेंगे।आपको बता दें कि देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में देव डोलियां 24 अप्रैल को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में स्नान करने के पश्चात शाम को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रेमनगर आश्रम पहुंची थी, जहां पर कैबिनेट मंत्री ने देव डोलियों का स्वागत व पूजन किया था।
टीम यमुनोत्री Express