उत्तरकाशी ।
अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण/ जिला मजिस्ट्रेट श्री मयूर दीक्षित ने वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद के अंतर्गत (आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर) अन्य समस्त कार्यालयों को 23,24 एवं 25 अप्रैल 2021 तक समस्त कार्यालयों के भीतर एवं आसपास सेनेटाइज करने के आदेश जारी किए है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज पहले दिन जिला कार्यालय के समस्त कक्षों,गंगोत्री भवन में निर्वाचन कार्यालय, सूचना विभाग,पूर्ति विभाग,आपदा प्रबंधन,कोषागार सहित विकास भवन के समस्त कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। वहीं तहसील स्तर पर भी कार्यालयों के सेनेटाइज करने का कार्य किया गया।
टीम यमुनोत्री Express