Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

अच्छी खबर: पुलिस की उम्दा पहल ,जाने खबर में ………

उत्तरकाशी

बडकोट और आस पास क्षेत्र के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो इंटर पास है और अपना भविष्य सेना या पुलिस में बनाना चाहते है इसके लिए अब बडकोट पुलिस एक बेहतरीन पहल शुरू करने जा रही है जिसमे बडकोट पुलिस अपने जवानो और हर विषय में  एक्सपर्ट के साथ करेंट अफेयर से जुड़े लोगो की मदद से युवाओं को भौतिक और लिखित परीक्षा की तैयारी कराएगी, युवाओं को प्रशिक्षण का एक दुसरा पहलु यह भी है कि जो युवा वर्तमान में नशे की गिरफ्त में है उन्हें जबरदस्ती नशा की लत से बचाने के बजाय भविष्य बनाने के मकसद से प्रशिक्षण देने की पहल है, यह प्रशिक्षण रोजाना शाम को 3 से 5 बजे तक ITI परिसर और हेलीपेड के मैदान में कराया जाएगा जिसमे कम्प्यूटर ज्ञान से लेकर समकालीन घटनाओं के बारे में भी युवाओं को बताया जाएगा, थाना प्रभारी निरीक्षक बडकोट डी एस कोहली ने बताया कि इस प्लान से हेलीपेड में बच्चो के बीच झगड़े को रोकने के साथ ही हेलीपेड के आस पास नशे के अड्डो को भी खत्म किया जा सकता है और युवाओं को बेहतर भविष्य के माहौल में ढाला जा सकेगा| इसमें गार्जन को भी आगे आने की जरूरत है।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी:-कलक्ट्रेट परिसर के गंगोत्री भवन में स्थापित होगा डिस्ट्रिक्ट स्मार्ट कंट्रोल रूम, छह माह में होगा तैयार

admin

धूमधाम से मनाया गया 27गांव गोडर का राजा रघुनाथ महाराज का जागडा़ मेला पंहुचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल… पढ़ें ।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी :सहकारी बैंकों से होगी ग्रामीण कृषकों की आर्थिकी मजबूत :केदार सिंह रावत

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page