उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विधिक सहायता, जागरूकता, साक्षरता के प्रचार-प्रसार के लिए जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्री गुरबक्श सिंह ने आज मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबईल वैन की रवानगी हेतु जिला न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पर जिला जज श्री गुरबक्श सिंह ने कहा कि जिले के दूर-दराज क्षेत्रों तक लोगों को उनके कानूनी अधिकारों एवं निःशुल्क कानूनी सहायता से संबंधित प्राविधानों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जांय।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने कहा कि यह वैन 9 और 10 दिसंबर को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम लोगों को उनके विधिक अधिकारों और निःशुल्क कानूनी सहायता के प्राविधानों के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी आम लोगों को जागरूक करेगी। मोबाइल वैन सोमवार को जिला न्यायालय उत्तरकाशी से रवाना होकर कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी,गणेशपुर, नेताला, हीना, राजकीय इंटर कॉलेज मनेरी, सैंज, लाटा, मल्ला, भटवाड़ी, चडेथी, संगलाई, सुनगर और गंगनानी क्षेत्रों तक जाएगी। जबकि मंगलवार 10 दिसंबर को मोबाईल वैन के माध्यम से ज्ञानसू, बड़ेथी, मातली, डुंडा, धरासू बैंड, पनोथ, राजकीय इंटर कॉलेज ब्रह्मखाल, राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट, नौगांव, हुड़ोली, राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला, गुन्दियाटगांव, डेरीका, सुनाली और कुफारा क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में अनेक न्यायिक अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वॉलंटियर और न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।