चिन्यालीसौड़/अरविन्द थपलियाल।बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज के एन एस एस के स्वयं सेवियों ने अपने एक दिवसीय कैंप के दौरान विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में ‘एड्स जागरूकता’ अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों व समाज में एड्स से संबंधित जानकारी प्रदान कर उनकी जागरूकता को बढ़ाना था।
बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न पोस्टर्स, बैनर्स और पैम्पलेट्स के माध्यम से ‘एड्स से बचाव के लिए सतर्कता’ विषय पर जानकारी प्रदर्शित की। इस अवसर पर विद्यालय की जीव विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती कृष्णा सकलानी ने विद्यार्थियों को व वहां उपस्थित लोगों को एड्स, उसके कारण, व्यवहार आधारित जोखिम और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल ने विद्यार्थियों को एड्स संक्रमण से बचने के उपायों और एड्स विरोधी उपायों पर भी मार्गदर्शन किया।
इससे पूर्व एन एस एस के स्वयंसेवियों व नगर पालिका के कर्मचारियों ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम के गेस्ट हाउस से सुलीठांग बाजार होते हुए सुरकंडा मंदिर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत तहसीलदार वीरपाल सिंह रावत , समाज सेविका अत्री रावत एस डी घिल्डीयाल एन एस एस प्रभारी अनिल नौटियाल ,कमल कान्त थपलियाल , कृष्णा सकलानी विनीत जगूडी़ आदि उपस्थित रहे।