चिन्यालीसौड़/अरविन्द थपलियाल।पीएम राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज चिनियालीसौर के मैदान में आयोजित मंगसीर बग्वाल में मुख्य बग्वाल का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम हुआ अरविंद चौहान के गीत आकर्षण का केंद्र रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीम में कस्तूरबा गांधी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की बालिकाओं ने दर्शकों का खूब मन मोहा वहीं विभिन्न विद्यालयों से आई सांस्कृतिक टीमों ने भी लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया । स्थानीय बैंड के साथ वीरभड़ जीतू बगड़वाल व नरु बिजोला की वेशभूषा में सजे कलाकारों के साथ भव्य सांस्कृतिक यात्रा निकाली गई इण्टर कॉलेज के मैदान में रासों और भैलू नृत्य कर बग्वाल मनाई गई।
कर्तव्य फाउंडेशन की ओर से शनिवार देर रात तक आयोजित मंगसीर बग्वाल के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गढ़वाली कुमाऊनी,जौनसार, बावर व मोरी पर्वत की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतिको दर्शकों ने खूब सराहा ।
गढ़भोज रहा आकर्षण का केंद्र: मंगसीर बग्वाल में गढ़भोज का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने झोंगोरे की खीर, पहाड़ी पकवान गहत का सूप, कंडाली का साग, स्वाले, पकौड़े, गहत के मोमो, फाणा, चौंसा, लाल भात आदि का आनंद उठाया. यहां लोगों के लिए गर्मागर्म पकवान परोसने की व्यवस्था की गई थी।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजवान जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद्र रमोला,व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल ,विजय थपलियाल, अमित सकलानी, कर्तव्य फाउंडेशन के सिद्धार्थ नौटियाल, चैन सिंह महर,बिशन सिंह कोटनाला,पूनम रमोला,मालवंती रमोला, राजेंद्र रागड़ सुमन बडोनी, मनोज कोहली, रामसुंदर नौटियाल ,शूरवीर सिंह रागड ,गोपाल राणा, सुभाष नौटियाल आदि मौजूद रहे।