Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

ग्राम मातली में ऑर्गेनिक उत्पाद प्रशिक्षण का शुभारंभ,महिला सशक्तिकरण की ओर एक और कदम: विजयपाल सजवाण।

 

उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।उत्तराखंड सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत महिला सतत आजीविका को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। उत्तराखंड महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग और इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी उत्तरकाशी के सहयोग से ग्राम पंचायत मातली, ब्लॉक डुंडा, उत्तरकाशी में 25 महिलाओं के लिए ऑर्गेनिक ब्यूटी शॉप एवं शैंपू निर्माण का प्रशिक्षण बैच आरंभ किया गया। इसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि यहाँ पहुंचे गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया।

बता दें कि इस पहल के तहत गांव की स्थानीय जड़ी-बूटियों और प्राकृतिक पौधों का उपयोग कर महिलाओं को साबुन और शैंपू बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कदम न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सतत विकास में योगदान देगा।

इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं, अपनी मेहनत और समर्पण से, इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी।
“महिलाओं की सफलता ही समाज की शक्ति है।”
यह पहल महिला सशक्तिकरण के सपनों को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी।

इस अवसर पर इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक श्री आनंद बुटोला, रा० ई०का० मातली के प्रधानाचार्य श्री संदीप भट्ट, नगरपालिका क्षेत्र जोशियाड़ा के निवर्तमान सभाषद श्री अजीत गुसाईं, मास्टर ट्रेनर श्री दिनेश डबराल, ट्रेनिंग कोर्डिनेटर श्रीमती पवित्रा राणा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related posts

कर्णप्रयाग कॉलेज में 25वां उत्तराखंड स्थापना दिवस: एनएसएस द्वारा अलकनंदा-पिंडर सफाई अभियान आयोजित.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल बंद मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का  किया पुनः शुभारंभ

admin

कोटगाव में आयोजित हुआ बहुद्देशीय शिविर ,मौके पर हुआ निस्तारण , राज्य मंत्री जगवीर भंडारी ने किया शुभारंभ

admin

You cannot copy content of this page