Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी में घरेलू गैस आपूर्ति को लेकर जिलापूर्ति अधिकारी ने की छापेमारी 15सिलेडंर सीज और दस हजार का जुर्माना… पढ़ें कितनी कम थी सिलेंडरो पर गैस।

 

 

 

 

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी क्षेत्र में लगातार गैस की अनियमित आपूर्ति के संबंध में प्राप्त शिकायत एवं जिलाधिकारी के दिये निर्देशों के अनुपालन में आज जिला पूर्ति अधिकारी उत्तरकाशी संतोष कुमार भट्ट द्वारा मुख्यालय टीम के साथ उत्तरकाशी बाजार, ज्ञानसू, मनेरा आदि क्षेत्र में गैस वितरण करने वाले वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया टीम में महेश कुमार नरेश राणा जय सिंह चौहान एवं अंकित बिष्ट उपस्थित थे ।निरीक्षण के दौरान तीन गैस वितरण करने वाले वाहनों को पकड़ा गया जिसमें विश्वनाथ गैस एजेंसी उत्तरकाशी उत्तरकाशी गैस सर्विस ज्ञानसु एवं एक अन्य लोडर जिसमें गैस सिलेंडर लगे थे, निरीक्षण के दौरान पकड़े गए. विश्वनाथ गैस सर्विस उत्तरकाशी के वाहन के निरीक्षण पर उसमें लदे सिलेंडरों का तौल किया गया कि जिसमें पाया गया कि अधिकतर सिलेंडरों में 400 से 600 ग्राम कम गैस पाई गई. डिलीवरी मैन के पास वर्दी नहीं थी. डिलीवरी मैन द्वारा अभी तक एक भी उपभोक्ता को सिलेंडर की आपूर्ति नहीं की गई थी लिहाजा डिलीवरी मैन और गैस एजेंसी मालिक को निर्देशित किया गया कि तत्काल वाहन को वापस गैस गोदाम ले जाया जाए एवं वाहन में लदे सभी सिलेंडरों एवं गैस गोदाम में रखें सभी सिलेंडरों का तौल करते हुए जितने भी मानक से कम वजन के सिलेंडर है उन्हें सभी को ऑयल कंपनी के बॉटलिंग प्लांट को वापस किया जाए. किसी भी दशा में मानक से कम वजन के सिलेंडरों का उपभोक्ताओं में वितरण नहीं किया जाय. वाहन को बैरंग गैस गोदाम को वापस लौटाया गया. उत्तरकाशी गैस सर्विस के वाहन के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वाहन चालक एवं डिलीवरी मैन के पास आईडी वर्दी एवं तौल काटा नहीं था. वहां को सीज करके बाट माप निरीक्षक के सुपुर्द किया गया एवं वाहन में लदे सभी सिलेंडरों की तौल करते हुए मानक से कम पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये।

और गैस डिलिवरी मामले में गैस सर्विस के 15सिलेडंर सीज किये और 10हजार रूपये जुर्माना लगाया गया।

व्यवस्था को सुधारो करने के दृष्टिगत पाई गई अवस्थाओं को देखते हुए श्री संतोष कुमार भट्ट जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि IOC एजेंसी उत्तरकाशी गैस सर्विस एवं एचपी गैस एजेंसी विश्वनाथ गैस सर्विस को नोटिस जारी किए गए एवं उनका जवाब तलब किया गया. एजेंसी का जवाब मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी एवं इसी प्रकार नियमित रूप से निरीक्षण भी किए जाएंगे सभी गोदाम प्रभारी को भी निर्देशित किया गया कि वह भी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से गैस में पाई जाने वाली अनियमितताओं की जांच करें

Related posts

दुःखद News:-समाजसेवी अब्बल चंद कुमाई की धर्मपत्नी का निधन, विभिन्न सामाजिक -राजनितिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की,क्षेत्र में शोक की लहर

Team Yamunotri Express

मुख्यमंत्री ने गाँधी पार्क में दी राष्ट्रपिता को उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी:कोविड-19 डयूटी में लगे फार्मासिस्टों व चिकित्साधिकारियों की प्रोत्साहन राशि एक समान की जाय

admin

You cannot copy content of this page