बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। ग्राम सभा बगासू
गांव के शहीद पायनीर रायचन्द असवाल को 61 वर्ष बाद मिले सम्मान के बाद बृहस्पतिवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उत्तरकाशी और खण्ड विकास अधिकारी नौगाँव ने उनकी मूर्ति का अनावरण के साथ श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया।
18 साल की उम्र में शहादत देने वाले पायनीर रायचन्द असवाल को दर्जनों लोगों ने याद करते हुए उनकी शहादत पर गोष्टी आयोजित की गई।साथ ही 61 वर्ष बाद मिले सम्मान पर लोक नृत्य किया व नौनिहालों द्वारा तिरंगे संग फैलग मार्च निकाल कर पायनीर को याद किया।शहीद की भतीजी कुलवंती रावत ने उन्ही पर आधारित कविता को सुनकर कार्यक्रम में
पहुँचे सभी को भावविभोर कर दिया।
शहीद के भतीजे शैलेन्द्र असवाल ने बताया कि 1962 के भारत-चीन युद्ध में नेफा सेक्टर पर भारत के जवानों ने वीरता के साथ सैकड़ो चीनी सैनिको को मार गिराया था। भारत की तरफ से भी जवान शहीद हुए थे। उन शहीदों में हमारे क्षेत्र से पायनीर रायचन्द असवाल भी शामिल थे। जिन्होंने महज 18 साल की उम्र में देश के लिए शहादत दी।
इस दौरान मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जयेश बुटोला ने कहा कि नैफा सैक्टर के वीर शहीदो की वीरता और समर्पण राष्ट्र के लिए अत्यंत गौरव का सूत्र है। उनका बलिदान और अटूट भावना हमेशा लोगों के हृदय में जीवित रहेगी। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्ति कर्नल जयेश बुटोला ,खण्ड विकास अधिकारी दिनेश जोशी ,नायब तहसीलदार
रविंद्र सिंह असवाल,रविन्द्र सिंह रावत,किसान मोर्चा के गढ़वाल संयोजक
विजय सिंह रावत,पूर्व सैनिक विजय सिंह असवाल,रविन्द्र सिंह रावत,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आनंदी राणा,महिला मोर्चा जिला महामंत्री अमिता परमार, मीना रावत, धीरेंद्र सिंह, रविन्द्र असवाल,चैन सिंह बर्तवाल,जसपाल सिंह,प्रो आर एस असवाल,बिजला देई, गजेंद्र असवाल,शैलेंद्र असवाल,संदीप असवाल,संदीप ,प्रदीप ,
कुलदीप,सुमित्रा पंवार,कुलवंती रावत, अंकितअसवाल,सरोज ,चैन सिंह आदि शामिल थे।