उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में मस्जिद को लेकर प्रर्दशनकारियों पुलिस के बीच जमकर लाठियां पत्थर चले।
दरअसल पुलिस ने हिन्दू संगठनों की रैली के लिए एक निश्चित स्थानों की अनुमति दी थी। प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चौक से काली कमली, बस स्टैंड होते हुऐ कंडार देवता मंदिर होते हुऐ जाना चाह रहे थे कि पुलिस ने
भटवाडी़ रोड पर विश्वनाथ मंदिर वाले चौक पर बैरिकेडिंग लगा दी। प्रर्दशनकारियों ने एक बजे से लगभग साढ़े चार बजे तक भटवाड़ी रोड़ पर बैरिकेडिंग के पास धरना दिया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कि इस बीच पुलिस और हिन्दू संगठनों के बीच धक्का मुक्की हुईं जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया इससे कुछ महिलाएं एवं अन्य प्रर्दशनकारी चोटीला हुए। जिससे पूरी तरह माहौल बिगड़गया अचानक कहीं से पत्थर फेंके गए जिससे पुलिस बैरिकेडिंग छोड़ वहां से भाग गये। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए एक आंसु गोला भी छोड़ा लेकिन प्रर्दशनकारियों ने बैरिकेडिंग को फेंक कर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां खूब नारेबाजे की फिलहाल 27 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है वहीं इस घटनाक्रम पर जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जायेगा साथ ही लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है