Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग। धामी की कैबिनेट बैठक समाप्त लिये महत्वपूर्ण फैसले बैठक में 30प्रस्तावों पर हुई चर्चा… पढ़ें।

देहरादून ब्यूरो।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज देहरादून स्थित सचिवालय में मंत्रीमंडल की बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसके बाद कई बड़े मुद्दों पर धामी कैबिनेट ने मुहर लगाई है।
हांलांकि बैठक के बिच में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का स्वास्थ्य बिगड़ गया लेकिन उसके बाद कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।

मंत्रिमंडल ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर⤵️

बैठक में करीब 30 प्रस्ताव आए

➡️पशुपालन विभाग के तहत पहाड़ की आर्थिक बढ़ाने के लिए,ITBP के जवानों के लिए लोकल स्तर पर भेड़,मटन,चिकन,मच्छी उपलब्ध होगा, 200 करोड़ रुपये का फायदा स्थानीय स्तर पर होगा।

➡️मानव वन्य जीव संगर्ष निधि के तहत आर्थिक सहायता और आयुष्मान योजना का लाभ साथ-साथ मिलेगा।

➡️सिविल न्यायालय विकास नगर में लीज पर भूमि 1 रुपये की लीज पर दिए जाने पर मुहर 30 साल के लिए 358 वर्ग मीटर जमीन दी जाएगी।

➡️वित्त विभाग की नियमावली के तहत 5 लाख ही जीपीएफ में अब जमा हो सकेंगे

➡️कौशल विकास विभाग के तहत एक्सेलेंस सेंटर बनाये गए है कौशल सीखने वाले छात्रों के लिए रखने खाने की व्यवस्था कौशल विकास विभाग करेगा।

➡️पशुपालन विभाग का बड़ा फैसला, अब itbp वाले स्थानीय लोगो से भेड़, बकरी मटन, और मुर्गी की सप्लाई करेंगे मत्स्य पालन भी करेंगे लगभग 20 हजार स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा। चमोली पिथौरागढ़ उत्तरकाशी में होगा ये काम, 5 करोड़ का रिवोलविंग फंड मिला।

➡️मानव वन्य जीव राहत वितरण निधि में संसोधित किया गया अब विभाग और आयुष्मान से जो मदद मिलती थी अब दोनों को अलग अलग दिया जा सकेगा, इसके अलावा नियमावली में भी हुआ बदलाव।

➡️सिविल न्यायलय विकासनगर में 378 वर्ग मीटर जमीन वकीलों के चेबर के लिए दिए जाने को मंजूरी।

➡️उप औषधि नियंत्रक के पद का सृजन।

➡️GPF में अब पैसा केवल 5 लाख ही जमा करा सकेंगे कर्मचारी।

➡️अधीनस्थ लेखा परीक्षा सम्मिलियन नियमावली को किया गया संशोधित।

➡️कौशल विकास विभाग के अंतर्गत सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण में आने वाले प्रशिक्षण लेने वालों का भोजन रहने की व्यवस्था सेंटर ही करेगा।

➡️हरिद्वार के सिडकुल में हेली पोर्ट बनाने की तैयारी सीएम लेंगे फैसला कैबिनेट ने किया अधिकृत

➡️उत्तराखंड सोसाइटी स्टार्ट अप और 17 पद को मंजूरी

➡️विधुत नियमक आयोग की वार्षिक लेखा परीक्षा से जुडी रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी

➡️सैनिक कल्याण विभाग वीरता पुरस्कार अशोक चक्र महावीर चक्र शौर्य चक्र के पदक पाए परिजनों को लेकर हुआ फैसला रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे इसके बजट की व्यवस्था परिवहन विभाग करेगा।

➡️जल जीवन मिशन के तहत समिति में नए सदस्य रखें जाने को मंजूरी।

शहरी विकास विभाग के 2007 से पूर्व के कर्मचारियों को पेंशन देने का फैसला लिया गया,शहरी विकास विभाग नगर निकाय और प्राधिकरण हेतु मलीन बस्तियों के अध्यादेश को कैबिनेट में रखा गया 3 साल और बढ़ाया गया

➡️सिचाई विभाग को लेकर बड़ा फैसला ग्राउंडवाटर और स्प्रिंग के पानी के पानी के उपयोग का पर भी पैसे देने होंगे

➡️उत्तराखंड प्रवधिक शिक्षा विभाग की सेवा सशोधन नियमावली में हुआ संसोधन

➡️मंत्रिमंडल ने प्रदेश में अगले 3 साल निशुल्क सिलेंडर देने की योजना को 3 साल के लिए मंजूरी दी है

Related posts

उत्तरकाशी में हिन्दू संगठनों पर हुई लाठीचार्ज और पत्थरबाजी के मामले में यमुना घाटी बंद का हुआ पूर्ण असर और उग्र आन्दोलन की चेतावनी… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

चकराता महाविद्यालय ने चलाई सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन की मुहिम

admin

बंगाल के लापता ट्रैकर्स की खोज में SDRF ने चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन 

admin

You cannot copy content of this page