बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल। नगर पालिका बड़कोट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया..
आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा राजकीय इंटर कालेज में सैकड़ो नगरवासियों , फायर सर्विस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया..
योग दिवस पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ मनमोहन राणा ने कहा कि योग करे निरोग, सभी अपने जीवन सैली में इसे उतारे,योग स्वस्थ्य शरीर व उर्जा के साथ ही मानसिक शांति के लिए जरूरी है,
इसलिए सभी लोगों को योग करना चाहिए,इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख किशन राणा,अतोल रावत, डॉ अंगद राणा, विशालमणि रतूडी, शान्ति बेलवाल, शरत चौहान ,मीनाक्षी रौन्टा, प्रवीन रावत, सुनील थपलियाल , सूरत सिंह चौहान, राम सिंह नेगी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।