नौगांव /अरविन्द थपलियाल। पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चंद रावत की पुण्य स्मृति में नौगांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।
इससे पूर्व नगर पंचायत नौगांव से यमुना तट तक महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली।
दोपहर बाद 3 से सायं 6 बजे तक ब्यासपीठ पर विराजमान मोहन उनियाल शास्त्री ने श्रद्घालुओं को सामाजिक बुराइयां त्यागकर नेक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मोहन शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा की पितृ कथा का श्रवण करने से पितरों को शांति मिलती है वहीं यह उनके परिवार के लिए पुण्यदायी भी रहती है। उन्होंने कहा कि श्रद्घा भाव से पितरों के पूजन तर्पण से मानव को सुख समृद्घि की प्राप्ति होती है। भागवत सुनने से उन्हें इन ऋणों से मुक्ति मिल जाती है। शास्त्री जी ने चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि लोग आज अपनी संस्कृति व सभ्यता को भुलते जा रहे हैं। नशा की ओर बढ़ रहे है ।
कहा लोगों को पितरों के तर्पण -श्राद्ध का विधि विधान से पालन करना चाहिये । ताकि उनके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होगी।
उन्होनें श्रीमदभागवत कथा का ब्यखान करते है। कई भागवत कथा सुनने के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं है ,कहा जिसका जाना है, उसे आना है भागवत कथा के लिए निमंत्रण की जरूरत नही, जहा भागवत हो रही है , अवश्य शामिल हो, कहा श्रीमद्भागवत की पुजा करें, भागवत सुनने से पुण्य मिलता है ।
प्रथम स्कंध का वर्णन करते वेदों का पक्का फल बताया। कहा
भगवन दुखों को हरने के लिए क्यों अवतरित होते है ।
कार्यक्रम में आचार्य राहुल नौटियाल, भास्कर गैरोला, विवेक नौटियाल, अंबिका प्रसाद सेमवाल, मनोज रावत, सरिता रावत, विनोद रावत, निर्मला, प्रमोद रावत, मधू, बचनी देवी, मंजली देवी, रमेश चंद, राधिका, भरत सिंह, वर देवी, जयेन्द्री देवी, अनिता नेगी, बसुदेव सिंह, राजकुमारी, ममता, धीरेन्द्र राणा, पवन रावत समेत सहित अनेक श्रद्घालुगण मौजूद थे ।