बड़़कोट / अरविन्द थपलियाल।उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) देहरादून
की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में यूसर्क द्वारा स्थापित “स्टेम प्रयोगशाला का स्थलीय निरीक्षण किया एवं एक विज्ञान सत्र के आयोजन में बतौर मुख्यातिथि शिकरत की। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रोफेसर रावत ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि को बढ़ाने, नवाचार एवं कौशल विकास हेतु यूसर्क की अभिनव पहल के द्वारा उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों के “यूसर्क स्टेम प्रयोगशालाओं” की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि यूसर्क द्वारा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासाओं के द्विस्तरीय समाधान, वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम, विभिन्न शोध संस्थानों में एक्सपोजर विजिट एवं विद्यार्थियों को सही दिशा प्रदान करने हेतु आईएमटीईसीएच चंडीगढ़, IISER आई आई एस ई आर मोहाली, सी आई पी ई टी जैसे संस्थानों में प्रवेश, अच्छे करियर हेतु लगातर प्रयास किया जा रहा है।
प्रोफेसर रावत ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में यूसर्क स्टेम प्रयोगशाला द्वारा इस विद्यालय के विद्यार्थियों को वैज्ञानिक लाभ मिल रहा है साथ ही साथ आस पास के अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी
भी यहां भ्रमण करें ये उन्होंने अपील की। प्रोफेसर रावत ने कहा कि सभी यूसर्क स्टेम प्रयोगशालाओं का सुदृढ़ीकरण भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम में यूसर्क स्टेम प्रयोगशाला प्रभारी एवं विद्यालय के शिक्षक डॉ मनमोहन रावत ने कहा कि यूसर्क स्टेम प्रयोगशाला द्वारा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना में वृध्दि हुई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक एवं 75 से अधिक छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।