कर्णप्रयाग (चमोली)। डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक स्तर पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डा.मदन लाल शर्मा ने बताया कि शासन और निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रवेश हेतु पंजीकरण एक मई से 31 मई तक होंगे। पहली जून से बीए,बीएससी व बीकॉम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी। प्रभारी प्राचार्य डा.अखिलेश कुकरेती के अनुसार नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला,विज्ञान और वाणिज्य संकाय में उपलब्ध सीटों में प्रवेश दिये जायेंगे। महाविद्यालय में कला संकाय में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी,संस्कृत, हिन्दी,इतिहास, भूगोल व राजनीति विज्ञान, विज्ञान संकाय में गणित,भौतिकी,रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जन्तुविज्ञान तथा वाणिज्य विषयों प्रवेश दिये जायेंगे।कालेज की वेबसाइट पर संबंधित लिंक और क्यूआर कोड उपलब्ध हैं।