देहरादून। प्रो.के.एल.तलवाड़ सेवानिवृत्त प्राचार्य ने निर्णय लिया है कि सत्र 2024-25 से विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षा के एसएमआर कालेज के सर्वोच्च अंक प्राप्त टाॅपर्स को स्व. साईं दास तलवाड़ छात्रवृत्ति दी जायेगी। इसके अंतर्गत बीए और एमए के पांच टाॅपर्स को एक समरोह में ₹ 2100 -,मैडल और सम्मान पत्र प्रदान किया जायेगा। एसएमआर कालेज के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने प्रो.के.एल.तलवाड़ के इस निर्णय का स्वागत किया है। उल्लेखनीय है कि प्रो.तलवाड़ ने अपने प्राचार्य कार्यकाल में चार वर्ष तक चकराता व एक वर्ष कर्णप्रयाग महाविद्यालय के टाॅपर्स को यह छात्रवृत्ति प्रदान की है। उनका मानना है कि इस प्रकार की छात्रवृत्ति से विद्यार्थियों के मध्य सर्वोच्च अंक प्राप्त करने लिए प्रतिस्पर्धा विकसित होती है। बताते चलें कि स्व. साईं दास तलवाड़ एक समाजसेवी भी रहे हैं और मरणोपरांत श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा वे ‘उत्तरकाशी गौरव सम्मान-2017’ से नवाजे जा चुके हैं।