ब्रह्मखाल/अरविन्द थपलियाल। लोकसभा चुनाव को राजनैतिक दलों का प्रचार अभियान तेज हो चुका है और विभिन्न प्रकार से वोटरों को साधने की कोशिश हो रही है । निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार के समर्थन मे लोग स्वयं आगे बढ रहे हैं और हर गांव शहर में बाबी को बढत दिलाने की लडा़ई लड़ रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार के चुनाव कार्यलय भी खुल रहे हैं पहले यमुना घाटी के बड़कोट, पुरोला, नौगांव में और अब चिन्यालीसौड़ ब्रह्मखाल, मे टीम बॉबी पंवार समर्थन कार्यालय पूजा अर्चना और जोश जुनून के साथ खोला गया। निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार को तमाम क्षेत्र की जनता ने को वोट देने का संकल्प ले रही है। कार्यक्रम के इस मैके पर कार्यालय प्रभारी वासुदेव नौटियाल पूर्व क्षेत्र पंचायत,महावीर रावत,मनोज कोहली,आशाराम,अखिलेश, शैलेंद्र,गुणवीर,मनीष भंडारी, भाग्यानदाश,उपेंद्र,उत्वीर,विजय,प्रवेश सहित सैकड़ों समर्थक शामिल रहे।