ब्रह्मखाल/सुरेश चंद्र रमोला। सुमन ग्रामर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्रह्मखाल मे कक्षा दस के छात्रों ने सौप्रस्थानिक(विदाई)कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम में कक्षा नौ के छात्रों ने अपने शीनियर छात्रों का तिलक लगाकर फूलों से स्वागत किया । कार्यक्रम में सभी छात्रों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत गयी विशेषकर यमराज और चित्रगुप्त पर आधारित नाटक ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खूब आकर्षित किया नाटक द्वारा यह भी दर्शाया गया कि आज की प्रतिस्पर्धा के दौर में अकों की होड का छात्रों के मनमस्तिष्क पर क्या प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है जिसका परिणाम नकारात्मक शिद्ध हो रहा है वहीं नियत समय मे एक माचिस की सलाई से अधिक से अधिक कैडिल जलाना,अधिक बैलून फोडना,कुर्सी दौड ,आदि प्रतियोगिताऐ भी आयोजित की गयी
कार्यक्रम मे मिस्टर फेयरवेल कक्षा दस के छात्र अभयराज तथा मिस्ट्रेस फेयरवेल कु. नेहा को चुना गया कार्यक्रम में
प्री बोर्ड मे प्रथम पांच स्थान प्राप्त छात्रों को प्रधानाचार्य श्री रमेश उनियाल तथा ज्ञान दीप चि.एकेडमी के प्रबन्धक तथा वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय एशोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द रमोला द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान करके भविष्य की शुभकामनाऐं दी गयी
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रमेश उनियाल सहित विद्यालय परिवार के सभी अभिभावक और अध्यापक उपस्थित रहे