बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।बाल शिक्षा सदन बड़कोट में शुक्रवार को कक्षा 10 के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सम्मानित अतिथिगणों को चंदन तिलक लगा कर व पुष्प देकर स्वागत किया गया। कक्षा 09 की छात्र छात्राओं ने कक्षा 10 की छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर, फूलों की वर्षा कर करताल ध्वनि के द्वारा स्वागत किया। विद्यालय
निदेशक सुनील थपलियाल , प्रबंधक उषा थपलियाल,प्रधानाचार्या कामेश शाह ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित करके मां की आराधना की। इस अवसर पर कक्षा 9 के छात्र छात्राओं द्वारा भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे -रवांई, जौनपुर, जौनसारी लोक नृत्य, पंजाबी नृत्य, आदि प्रस्तुत किए गए। इन कार्यक्रमों ने सभी का मनमोह लिया। विद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय से संबंधित अपने अनुभव साझा किए गए।कक्षा 10 के छात्र- छात्राओं ने मंच पर रैम्पवॉक कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की मिस फेयरवेल के चुनाव में कुमारी प्रीति जबकि मिस्टर फेयरवेल रुद्राक्ष थपलियाल ने बाजी मारी। प्रीति को क्राउन पहनाकर जबकि रुद्राक्ष को घड़ी पहनाकर पुरस्कृत किया गया। अन्य सभी छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्या ने छात्रों की विदाई समारोह में भाव-विभोर शब्दों से शुभाशीष देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रबन्धक उषा थपलियाल, प्रधानाचार्य कामेश शाह, मनवीर रावत, विजय कुमार,नव प्रभात, कृष्णा, निरीश नौटियाल, विपिन रावत, वीरेश कुमार,नितिका, मुस्कान, पूनम,मधुबाला बडोनी, दीपिका डोभाल, रूसी देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।