बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।नगर पालिका बड़कोट में बन रहे निर्माणाधीन लक्ष्मीनारायण मंदिर के लिये अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने 15लाख देने की घोषणा की है। मालूम हो कि अध्यक्ष जिला पंचायत यमुना घाटी भ्रमण पर थे और इस दौरान उनका बड़कोट आगमन पर भव्य स्वागत हुआ।
अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने बताया कि मंदिर हमारे आस्था के केंद्र हैं और धार्मिक आस्थाओं के प्रति उनकी अटूट आस्था है।
मंदिरों के जीर्णोद्धार पर बिजल्वाण ने बताया कि मंदिरों का जीर्णोद्धार होना जरूरी है और उसके लिये वह सदैव आगे हैं और अध्यक्ष जिला पंचायत ने बड़कोट के निर्माणाधीन लक्ष्मीनारायण मंदिर के लिये पंद्रह लाख रूपये देने की घोषणा की है।
नगर पालिका बड़कोट आगमन पर जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष अतोल,समाज सेवी डाक्टर कपिल देव रावत,चरण रावत, उज्वल सिहं असवाल, अवतार रावत,भरत सिंह रावत,, शिवप्रसाद उनियाल, रोहित रावत, विजयपाल रावत, तूफान गिरी महाराज, रामानंद गिरी, रविन्द्र रावत,भगत दास, राजेश उनियाल,देवी प्रसाद कंडवाल, पूर्व सैनिक सोबेद्र रावत,पूरण रावत,विजय डोभाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।