देहरादून/सुनिल थपलियाल।दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल (कोरनेशन) में वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एस डी सकलानी की टीम ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है। एक महिला का सफल ऑपरेशन करके डॉक्टर सकलानी ने उसे दूसरा जीवन दिया है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने अस्पताल में महिला की सर्जरी कर उसके पेट से आठ किलो का ट्यूमर निकाला। इससे उसकी जान बची। सर्जरी के बाद मरीज स्वस्थ है।
खास बात यह है कि इतने भारी वजन के ट्यूमर का यह पहला ऑपरेशन कोरनेशन अस्पताल में हुआ है। सफल ऑपरेशन करने वाली जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को पीएमएस डॉ नरेंद्र तोमर और सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन ने बधाई दी है।
47 वर्षीय कविता को हो रही थी परेशानी।
टिहरी नागराजा धार की कविता (47) पत्नी श्री चमन दास काफी समय से परेशान थी। कुछ दिन पहले उसने स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक को दिखाया था। उन्होंने ट्यूमर बताते हुए ऑपरेशन की सलाह दी थी।वरिष्ठ सर्जन डॉ एस डी सकलानी की देखरेख में जिला अस्पताल की टीम ने कविता का ऑपरेशन किया।