नौगांव: उप निदेशक पंचायतराज मनोज तिवारी को जिला पंचायतराज अधिकारी उत्तरकाशी का अतिरिक्त कार्य भार पद पर योगदान दिये जाने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन उत्तरकाशी के पदाधिकारियों ने तिवारी से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया है ।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन उत्तरकाशी के जनपद अध्यक्ष सौरव उनियाल एवं निवर्तमान अध्यक्ष जयवीर चौहान के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारीयों ने उन्हें आज पुष्प गुच्छ भेंट कर मुलाकात की। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा संगठन की समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन भी दिया गया।
प्रतिनिधि मंडल में सतीश भट्ट, अंकुर जैन, अरविंद मस्तवाल नरेश जगूड़ी, भुवनेश्वर बिजल्वाण, हरि सिंह राणा, आशीष भद्री, राजवीर बिष्ट आदि उपस्थित रहे।