उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।देशभर आज चारों तरफ श्रीराम नाम की धून से गुंज आकाश पाताल तक गुंज उठी और उत्तरकाशी जिले में भी भव्य आयोजन किया गया।
राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राम भक्तों ने खूब भजन कीर्तन किया।
उत्तरकाशी में पौराणिक माघ मेले के मंच पर भी श्रीराम झांकी निकाली गई और श्रीराम आरती हुई।
अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने ने चिन्यालीसौड़ क्षेत्र और जनपद मुख्यालय में श्रीराम उत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जनपद उत्तरकाशी सहित समुचे भारत के लिये सुख शान्ति और समृद्धि की कामना की।