ब्रह्मखाल/सुरेश रमोला।सिलक्यारा ग्यूनोटी के जंगल में घास लेने गई महिला अनीता देवी पत्नी प्रवेश लाल गांव निवासी सिलक्यारा बैंड की पहाड़ी से गिरने पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता देवी 12 जनवरी की सुबह अन्य महिलाओं के साथ हमेशा की तरह चारा लेने सिलक्यारा ग्यूनोटी के जंगल लामधारा में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। अपराह्न के समय अचानक महिला का पांव फिसला और वह गहरी खाई में जा गिरी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हांलांकि साथ में घास काटती महिलाओं ने किसी तरह गहरी खाई से निकालने की कोशिश की मगर पहाड़ी से वै उसे नहीं निकाल सकी ग्रामीणों तक किसी तरह उन्होंने सूचना पंहुचाई और फिर ग्रामीणो ने घटनास्थल पर पंहुच कर उन्हें घायल अवस्था में निकाल कर 108 से ब्रह्मखाल अस्पताल पंहुचाया मगर उन्होंने रस्ते में ही दम तोड दिया। आज उन्हे पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार के लिए जाया गया।