Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

विभिन्न विभागों में रोजगार एवं पेंशन देने की मांग को लेकर इंडिया एशोसिएशन एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगर क्षेत्र में विशाल प्रदर्शन ।

बडकोट/अरविन्द थपलियाल। विभिन्न विभागों में रोजगार एवं पेंशन देने की मांग को लेकर इंडिया एशोसिएशन एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगर क्षेत्र में विशाल प्रदर्शन करते हुए तहसील में एसडीएम से मुलाकात कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री को आभार स्वरूप एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा।

तहसील मुख्यालय में एसडीएम से मिले इंडिया एशोसिएशन एसएसबी गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि नौकरी, पेंशन व मृतक आश्रितों को रोजगार को लेकर लंबे समय गुरिल्ला आंदोलनरत है, लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार के आश्वासन के सिवाय अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कई गुरिल्ला रोजगार की आस में बूढे़ हो चुके हैं। पूर्व में सरकारों की ओर से कई विभागों में गुरिल्लाओं को नौकरी देने के लिए शासनादेश भी जारी किया गया, लेकिन गुरिल्लाओं को कुछ नहीं मिला।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आपदा प्रबंधन, होमगार्ड, कैंपा योजना, लोनिवि मेट व बेलदार के पदों पर रोजगार देने की मांग की है, जिससे गुरिल्ला भी अपने बच्चों का भरण पोषण सही तरीके से कर सकें। कहा कि विभिन्न विभागों में गुरिल्लाओं के लिए नौकरी के लिए कोई ठोस नीति तैयार नही की होती है तो उन्हें चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। भले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गुरिल्लाओं को समायोजित करने की पहल शुरू करने की सूचना के बाद उन्होंने आभार जताया और धन्यवाद पत्र सीएम को भेजा। प्रदर्शन करने वालो में संगठन के जिलाध्यक्ष जयेंद्र सिंह रावत ,ब्लॉक अध्यक्ष गुरु प्रसाद बहुगुणा,राधेश्याम सेमवाल,अवतार सिंह,गोपाल सिंह,श्यामलाल ,विजयपाल सिंह,प्रेम लाल,महिमा ,कमल लाल,शंकर,विजेंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह,भरत सिंह,गजेंद्र सिंह,प्रेम सिंह,ताजीराम,पवित्रा देवी,एलम सिंह,उपेन्द्र चौहान,गोपाल लाल,रमेश लाल सहित दर्जनों गुरिल्ला स्वमसेवी मौजूद थे।

Related posts

*अपने वाद से पाये निजाद , 10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत होगी आयोजित।*

admin

उत्तरकाशी:हादसों को न्योता दे रहा है बड़कोट-तिलाड़ी मोटरमार्ग, 32 सालों से डामरीकरण नहीं हो पाया शहीदों के नाम पर बने इस मोटरमार्ग का

admin

सल्ट विधानसभा के चुनावी रणनीति पर गहन विचारविमर्श

admin

You cannot copy content of this page