Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

चिन्यालीसौड़ के नागनी धनपुर में केनरा बैंक की नई शाखा का उद्घाटन जल संस्थान के अधिशासी अभियंता लक्ष्मी चंद रमोला व जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता अमन बिष्ट के ने काटा फीता ।

चिन्यालीसौड़ /अरविन्द थपलियाल। पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के नागनी धनपुर में केनरा बैंक की नई शाखा का उद्घाटन जल संस्थान के अधिशासी अभियंता लक्ष्मी चंद रमोला व जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता अमन बिष्ट के द्वारा फीता काटा गया एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने बैंक के टारगेट को पूरा करने में पूरी मदद का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर ग्राहक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लक्ष्मी चंद रमोला व अमन बिष्ट ने केनरा बैंक के प्रयास का सराहनीय बताते हुए उम्मीद जताया कि ग्राहकों को सभी सुविधा यहां से प्राप्त होगी। इस अवसर पर मौके पर केनरा बैंक रीजनल हेड यू रामा मोहन व ब्रांच मैनेजर प्रभात थपलियाल ने बताया कि यह जनपद की दूसरी व देश की 9519 वीं शाखा है। केनरा बैंक का सदैव यह प्रयास रहा है कि ग्राहकों की सुविधा अनुसार अपने उत्पादों में बदलाव लाएं। इस शाखा में एटीएम, आईएमबी सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि केनरा बैंक की स्थापना 1906 में हुई थी उन्होंने बताया कि केनरा बैंक देश का तीसरा बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है जिसकी शाखा अन्य राष्ट्र में भी है। लोगों ने इस बैंक के खुलने से खुशी जताई है और इसके मंगल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व जिला अध्यक्ष शूरवीर सिंह रागर पूर्व जेस्ट प्रमुख जोत सिंह बिष्ट वरिष्ठ अधिवक्ता बलबीर रागर मनीराम भट्ट सुशांत पवार, राजेश बिजवान रवि भट्ट,इलम सिंह पवार एसवीर सिंह रागड़ सूर्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

कोरोना का कहर जारी ,24 घण्टे में 6200 के पार ,कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या पहुँची 174867

admin

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य  पर योग सत्र का आयोजन साथ में राष्ट्रीय  स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया

admin

बड़ी खबर:हरिद्वार के पीडब्ल्यूडी को आयोग की फटकार,उत्तरकाशी के पुरोला डिवीजन में तैनात ए.ई.पर पच्चीस हजार का जुर्माना

admin

You cannot copy content of this page