Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी देश विदेश बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

विदाई समारोह का आयोजन:सेवानिवृत्त होने पर अधिशासी अधिकारी व वन दरोगा को दी गई भावभीनी विदाई, जताया आभार,पढ़े पूरी खबर…

बड़कोट।
नगर पालिका परिषद स्थित सभागार में शनिवार को अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद गौड़ और रवांई रेंज कार्यालय में वन दरोगा त्रेपन सिंह राणा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी । इस विदाई समारोह की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला तथा मंच का संचालन सफाई निरीक्षक दयानंद सेमवाल ने किया। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त ईओ को अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह, फूलमाला पहना व कर व बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत रवांई रेंज कार्यालय में वन दरोगा त्रेपन सिंह राणा को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व फूलमालाओं से विदाई देते हुए सम्मानित किया।
उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित होता है। उन्होंने ईओ श्री गौड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी। वहीं, सेवानिवृत्त अधिशासी अधिकारी श्री गौड़ ने कहा कि मुझे बड़कोट की जनता ओर से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। वन विभाग से सेवानिवृत्त वन दरोगा त्रेपन राणा ने कहा कि नौकरी में हमने वन क्षेत्र में ही योगदान दिया और आज रवांई रेंज के वन दरोगा के पद से 37 साल 6 माह नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहा हूं। अपने कार्यकाल में मुझे यहां अपनापन लगा। इस दौरान निवर्तमान पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने कहा कि पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। परंतु कुछ पदाधिकारी ऐसे भी होते हैं जो अपना कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं। जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं।
इस मौके पर एसडीएम मुकेश रमोला, अनुपमा रावत, मोहन गौड़,त्रेपन राणा,रेंज अधिकारी गोविंद सिंह भंडारी,आनंद राणा,सरदार सिंह ,यशपाल पंवार दयानंद सेमवाल,नगर व्यपार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत, मनोज अग्रवाल, सुनील मनवाल, त्रेपन असवाल,हरदेव रावत,बलदेव चौहान,भवान सिंह,श्रीमती मीरा,सुनीता सहित नगर पालिका कर्मी व वन विभाग कर्मी मौजूद रहे।

टीम यमुनोत्री टीम

Related posts

उत्तरकाशी :पीएमजीएसवाई की सड़कों का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूर्ण करें :माला राजयलक्ष्मी शाह

Jp Bahuguna

दिसंबर तक हर स्थिति में पूर्ण किया जाय सैन्यधाम स्थल निर्माण कार्य :गणेश जोशी

Jp Bahuguna

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मेहरबान बिष्ट ने लिया ग्राउंड जीरो पर चुनाव को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page