Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

मोरी में बीडीसी बैठक में उठे ज्वलंत मुद्दे, मुख्य विकास अधिकारी सहित गणमान्य रहे मौजूद।

उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल। गुरूवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख रीता पंवार व मुख्य विकास अधिकारी श्री जयकिशन की मौजूदगी में ब्लाक सभागार कक्ष पुरोला में बीडीसी बैठक आयोजित हुई।

बीडीसी बैठक में ब्लाक स्तरीय निर्माण विभागों सिंचाई,लघु सिंचाई,लोनिवि,
जलस्थान व जल निगम द्वारा गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य कराये जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सभी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की मानिटरिंग को प्रशासन की निगरानी में टीम गठित करनें की मांग की।

सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग पर चर्चा करते हुए मठ प्रधान अरबिंद पंवार,करडा प्रधान अंकित रावत व धरम लाल आदि ने सिंचाई नहरों की बदहाली का मुद्दा उठाया तथा रोपाई शुरू होने से दो माह पूर्व समय पर मरम्मत करनें की मांग की वहीं पुरोला क्षेत्र में लघु सिंचाई की वर्षों से क्षतिग्रस्त सिंचाई गुलों की बदहाली का मुद्दा उठाया l

जल निगम पर चर्चा के दौरान कंडियाल गांव प्रधान बिजेंद्र पंवार ,धीरपाल ने स्रोतों के चयन,पेयजल लाइनों के निमार्ण की चार-चार माह से डीपीआर न देने की बात कही l जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने फटकार लगाते हुए जल निगम अधिकारियों को 15 दिन के अंदर डीपीआर देने के निर्देश दिये।

वहीं लोनिवि के कार्यो पर प्रमुख रीता पंवार व प्रधान सुराणु सेरी जगदीश ने 5 वर्ष पूर्व स्वीकृत डेरीका-सुराणु सेरी तथा खलाड़ी-सिकारू सड़क सर्वेक्षण के बाद भी निविदाएं न लगानें का मुद्दा उठाया जिस पर एई लोनिवि ने सुराणु सेरी व डेरिका सड़क को अन्य गांव की सहमति न होने तथा सिकारू मोटर मार्ग की पत्रावली भारत सरकार में लंबित होनें की बात कही।

प्रधान अरबिंद पंवार आदि प्रतिनिधियों ने सड़कों के ऊपर खतरे की जद के खड़े पेड़ों को गिरानें की बात कही l जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने वन विभाग को खतरे की जद में सड़क के दोनों ओर खड़े चीड़ वृक्षों के सर्वेक्षण को संयुक्त की टीम गठित करनें के निर्देश दिये।

उधर कल जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी में भी क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन की उपस्थित में सम्पन्न हुई।

बैठक में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विकास वेंप्कोस प्रावेट लिमिटेड मोरी,जल संस्थान,शिक्षा,वन विभाग, विधुत आदि विभागों से संबंधित समस्याएं क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई गयी ।

क्षेत्र पंचायत की बैठक में बागवानी बोर्ड के उपाध्यक्ष/ राज्य मंत्री राजकुमार ने सदन को संबोधित करते हुए मोरी विकास खण्ड को बागवानी में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर विकसित करने का आश्वासन दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने मोरी एंव पुरोला क्षेत्र पंचायत बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सदन में आमजनमानस द्वारा सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभिन्न समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करना सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे इस ओर अधिकारी आपसी समन्वय करते हुये अधिक से अधिक प्रयास करें l

बैठक में उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा जिला विकास अधिकारी ,सुधा तोमर, जेष्ठ प्रमुख सरिता रावत व कनिष्ठ सुभाष नेगी, अनिता नेगी,अंजना सेमवाल,चंडिका चौहान,प्रशन्ना,निलम व आन्नद विजल्वाण,जगदीश,अंकित रावत,धरमलाला,बीडीओ
सुरेश चौहान,निकेंद्र नेगी समेत प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य भी मौजूद थे।

Related posts

बड़कोट बाल शिक्षा सदन 10वें के छात्र/ छात्राओं का भव्य विदाई समारोह।

Arvind Thapliyal

महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना का चौथा दिन ।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी :पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद से चयनित आरक्षियों को दिये गये नियुक्ति पत्र

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page