Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में फंसे मजदूरों को निकालने वाले रेट माइनर्स का समान कांग्रेस को हो रहा अपच: मनवीर चौहान।

देहरादून/अरविन्द थपलियाल। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस सिलक्यारा टनल के रेस्क्यू आपरेशन के हीरो रहे रेट माइनर्स के संम्मान को पचा नही पा रही है और अफवाह फैला रही है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सिलक्यारा टनल रेस्क्यू आपरेशन को लेकर कांग्रेस का रुख पहले से ही नकारात्मक रहा और जब रेस्क्यू चल रहा था तो कांग्रेस परिजनों को ढांडस बंधाने के बजाय आपदा के कारणों की जांच की बात करती रही। तब भी वह रेस्क्यू को लेकर तमाम तरह की आशंकाए और दुष्प्रचार करती रही।

चौहान ने कहा कि जब सरकार अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालकर उनके मेडिकल चेक अप और उन्हे घर तक पहुंचाने मे जुटी थी तो कांग्रेस ने रेट माइनर्स को सम्मानित करने के लिए बयानबाजी और कई तरह के दुष्प्रचार शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सिलक्यारा टनल मे देश दुनिया के विशेषज्ञ और आधुनिक तकनीक से लैस मशीन कार्य पर लगी थी, लेकिन आखिरी क्षणों मे रेट माइनर्स ने जो दम खम दिखाया उसे भुलाया नही जा सकता और उन्होंने रेस्क्यू को जान हथेली पर रखकर आसान बना दिया।

उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहले टनल मे रह रहे मजदूरों को पुरस्कृत किया और उसके बाद रेट माइनर्स को सीएम आवास मे सम्मानित किया। रेट माइनर्स के सदस्यों को 50-50 हजार भी पुरस्कार के तौर पर दिये गए। लेकिन कांग्रेस को यह ठीक नही लगा और इस पर भी दुष्प्रचार शुरू हो गया।

उन्होंने कांग्रेस के दावे को सरासर दुष्प्रचार का पुलिंदा बताते हुए इसे निम्न स्तर की राजनीति से प्रेरित बताया। चौहान ने कहा कि कांग्रेस की मंशा पूर्व से ही जगजाहिर है, क्योंकि जब पूरा देश श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिए हवन कीर्तन कर रहा था तो कांग्रेस श्रमिकों की जान बचाने को प्राथमिकता मे लेने के बजाय जांच की मांग और सवाल जवाब कर रही थी। पीएम से लेकर गृह मंत्री आपरेशन की अपडेट ले रहे थे तो सीएम ने सिलक्यारा से ही कार्यालय का संचालन शुरू कर दिया था। हालांकि कांग्रेस ने इस पर भी आपत्ति जतायी थी।
चौहान ने कहा कि रेस्क्यू मे जिन एजेंसियों ने भी योगदान दिया सीएम ने उनका राज्य वासियों की ओर से आभार जताया। वहीं रेट माइनर्स को विशेष तौर पर सम्मानित किया जो कांग्रेस बर्दाश्त नही कर पा रहीं है और यह दुर्भावना दुखद है।

Related posts

उत्तरकाशी:शिविर में दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

admin

उत्तराखंड बीजेपी में आज की बड़ी खबर,CM बने राष्ट्रीय कार्यसमिति में स्थाई आमंत्रित सदस्य, अन्य को भी मिली जगह,पढ़े पूरी खबर….

admin

दौलतराम रवांल्टा राजकीय इंटर कालेज में एनसीसी का 77 वां स्थापना दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया…. पढ़े

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page