उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।जनपद उत्तरकाशी स्वावलंबी की ओर निरन्तर अग्रसर हो । आत्मनिर्भरता की नई इबारत उजागर करने व धरातलीय स्वरूप प्रदान करने के साथ ही जनपद में आजीविका संवर्धन के सार्थक व अभिनव प्रयास किये जायें l
यह बात मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन ने डुण्डा ब्लाक के जड़ीडुमका में कृषि सम्बन्धित आधुनिक तकनीकियों के निरीक्षण का जायजा लेते हुये संबंधित विभाग के अधिकारियों से कही l
इस दौरान कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार ने प्रगतिशील कृषक जयबीर सिंह राणा द्वारा कृषि विभाग द्वारा निर्मित बहुद्देशीय सिंचाई टैंक जिसके अंतर्गत मछली पालन के साथ- साथ सिंचाई सुविधा विस्तार हेतु स्प्रिंकलर सैट तथा मुर्गीपालन आदि की विस्तृत जानकारी से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया l
बता दें कि कृषि भूमि सरंक्षण अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि कृषक द्वारा जड़ीडुमका में नींबू प्रजाति के 140 पेड़ अपने फ़ार्म पर लगाए गए हैं इसके अतिरिक्त कीवी प्रजाति स्ट्रॉबेरी अमरूद अनार एवं सेब प्रजाति के पौधे भी लगाए गए हैं l साथ ही पॉली हाउस जिसमें विभिन्न प्रकार की सब्ज़ियां उगायी जा रही है l ऑर्गेनिक किसान आउट लेट केन्द्र का भी संचालन किया जा रहा l जिससे किसानों की आय बढ़ रही है l
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिले के अधिकांश लोग स्वरोजगार अपनाकर वर्तमान में काम काज से जुड़े और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित हो इस ओर अधिक से अधिक प्रयास किये जायें । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने
ऑर्गेनिक किसान आउटलेट केन्द्र का भी निरीक्षण किया l
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम यह भी प्रयत्न किया जाएगा कि अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाएं जा सकें। जनपद में कृषि बागवानी के साथ टूरिज्म के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। जनपद में विभिन्न आयाम के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने वाले हर नागरिकों को सुविधाएं प्रदान किये जाने के भरसक प्रयास किये जायेगें l
निरीक्षण के दौरान प्राविधिक सहायक रामबीर सिंह पुंडीर एवं न्याय पंचायत प्रभारी दाताराम गौड एवं ब्लॉक तकनीकी मैनेजर आदि उपस्थित रहे l