उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने गत रात्रि नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिसर में बनाये गए रैन बसेरे का निरीक्षण भी किया और खुले में रह रहे लोगों को रैन बसेरे का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने नगर के रात्रि भ्रमण के दौरान मुख्य बाजार के साथ ही विश्वनाथ चौक, हनुमान मंदिर, केदार घाट, रामलीला मैदान आदि क्षेत्रों में जाकर खुले में रहने वाले लोगों का हालचाल पूछा व सर्दी से बचाव के लिए कम्बल प्रदान करने के साथ ही रात को रैन बसेरे में ही सोने का आग्रह किया। इस दौरान इच्छुक लोगों को पालिका परिसर में बनाये गए रैन बसेरे में लाकर उनके लिए गर्म बिस्तरों की व्यवस्था की गई। जिलाधिकारी ने नगर के विभिन्न स्थानों पर की गई अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण कर इनके लिए पर्याप्त मात्रा में जलौनी लकड़ियों का इंतजाम रखने की हिदायत दी। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी शिवकुमार सिंह चैहान को हिदायत दी कि नगर में उपयुक्त स्थान पर रैन बसेरे की व्यवस्था करवाई जाए। ताकि सभी जरूरतमंद लोग इसका आसानी से लाभ उठा सकें। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल भी साथ रहे।
previous post