Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

अफसोस: सिलक्यारा से पोल गांव के बिच में बन रही निर्माणाधीन टनल पर लग गया साइन बोर्ड।

बड़कोट/अरविन्द थपलियाल। जनपद उत्तरकाशी की बहु चर्चित सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल को लेकर एक और खबर सामने आई है जहां सिलक्यारा से पोल गांव मे में बनने वाली टनल अभी निर्माणाधीन है और वहीं दूसरी तरफ यहां साईन बोर्ड लग गया मतलब टनल बनकर तैयार हो गई है? यह सवाल अब चर्चाओं का विषय बना हुआ कि आखिर टनल अभु निर्माणाधीन है और विभाग ने साईन बोर्ड लगा दिया? यमुनोत्री हाईवे पर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम का जोड़ने वाली चर्चित पोलगांव सिलक्यारा सुरंग अभी बनी तो नही लेकिन राजमार्ग निर्माण खंड ने यमुनोत्री धाम की ओर से पोलगांव सिलक्यारा सुरंग के मुहाने के निकट साइन बोर्ड लगाकर पहले ही गंगोत्री धाम,उत्तरकाशी, धरासू की दूरी सुंरग से होकर दर्शाकर यात्रियों, पर्यटकों,स्थानीय लोगों को भ्रमित करने का काम जरूर किया है ।
यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन साढ़े चार किलोमीटर पोलगांव सिलक्यारा सुरंग बनने से गंगोत्री धाम, उत्तरकाशी, धरासू की दूरी में करीब 24 किमी अंतर आने से कम समय में अधिक सफर तय होगा।लेकिन निर्माणाधीन सुंरग तैयार होने में अब पहले की अपेक्षा और अधिक समय लगना स्वाभाविक है और इधर बड़कोट की ओर से सुंरग के निकट पोलगांव के पास राजमार्ग निर्माण खंड के द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड में सुंरग के पास मुहाने से धरासू, उत्तरकाशी, गंगोत्री धाम की दूरी क्रमश 30,60,163 दर्शाया गया है जबकि अभी उक्त स्थानों की आवाजाही पूर्व की भांति पुराने ही स्थानों से हो रही है। इस सम्बन्ध में एन एच के अधिकारी तो मौन हैं लेकिन साईन बोर्ड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है ।

Related posts

उत्तरकाशी:जाने यमुनोत्री विधायक व भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह रावत के बारे में कुछ खास बातें

admin

अनाथ आश्रम-अपना घर में मुख्यमंत्री के जन्मदिन दिन पर वितरित की पाठ्य सामग्री… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

एसएमआर जनजातीय पीजी कालेज साहिया के टाॅपर्स को मिला करेगी स्व.साईं दास तलवाड़ स्मृति छात्रवृत्ति… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page