नौगांव/अरविन्द थपलियाल।सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एवं पूर्व प्रमुख और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चंद्र रावत का पार्थिक शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया। भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने उनकी अंतिम यात्रा में शिरकत करते हुए भावभीनी श्रदांजलि देते हुए उन्हें याद किया।
मालूम हो कि आंदोलनकारी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चन्द रावत का मंगलवार शाम को 6:00 बजे के करीब अपने गृह आवास पर अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई जिससे नौगांव सहित यमुना घाटी के तमाम क्षेत्र एवं कस्बा में शोक की लहर छा गई सकल चंद्र रावत एक उत्तराखंड आंदोलनकारी भी थे । श्री रावत का अंतिम संस्कार बुधवार को यमुना किनारे पैतृक घाट पर कई राजनीतिक नेताओं एवं कई सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हुआ ,श्री रावत यमुना घाटी की एक रीड की हड्डी मानी जाती थी कानून के क्षेत्र से लेकर सामाजिक राजनीतिक आदि कि तमाम जानकारी लेने लोग सकल चंद्र रावत के पास आते थे, यह एक वरिष्ठ एडवोकेट थे जो बड़कोट कोर्ट व तहसील परिसर में प्रेक्टिस करते थे। श्री रावत के निधन से यमुना घाटी क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है । इनके अंतिम संस्कार में कई राजनीतिक नेता सामाजिक आदि कई संगठनों का हुजूम उमड़ पडा। इधर बड़कोट बार एशोसियेशन , सामाजिक संगठन जय हो ग्रुप, यमुनोत्री प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शोकसभा का आयोजन कर एडवोकेट सकल चन्द रावत को श्रद्धांजलि दी।
previous post