Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देहरादून बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जनजातीय समुदाय को किया जाएगा जागरूक-रेखा आर्या

 

 

यमुनोत्री express ब्यूरो 

*देहरादून*:

आज राजभवन में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(से.नि.) गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में सम्मलित हुई जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा झारखण्ड राज्य से देश को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किये गए संबोधन को सुना। वहीं राज्यपाल द्वारा राजभवन से विकसित “भारत संकल्प यात्रा” के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में आई०ई०सी० प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

अपने संबोधन में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर झारखंड से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का शुभारंभ किया है। सरकार की प्रमुख योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने व उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस यात्रा के माध्यम से पहले जनजातीय व वंचित समुदायों और उसके बाद प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं की संतृप्ति का लक्ष्य रखा गया है। इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य सर्वप्रथम उन वंचित लोगों के लिए है जो किसी योजना का लाभ लेने से वंचित रहे हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ और उन्हें योजनाओं के संबंध में जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता वैन के माध्यम से अनुसूचित जाति बाहुल्य पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि इस संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचे।

साथ ही राज्यपाल ने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह योजना पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचे और इससे वह लाभान्वित हों। उन्होंने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम जनमन अभियान का भी शुभारंभ किया गया है जो जनजातीय समुदाय के लिए सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अमृत काल में जिन चार स्तंभों-नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और मध्यम वर्ग का जिक्र किया गया वह विकसित भारत, विश्व गुरु भारत और आत्मनिर्भर भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

वहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों / नागरिकों के निजी अनुभवों / कहानियों से सीखना है। यात्रा के दौरान क्षमता से युक्त लाभार्थियों के विवरणों के आधार पर उन्हें पंजीकृत करते हुए भी चलना है। बताया कि इस व्यापक कार्यक्रम के लिए राज्य स्तर पर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनायी गयी है। और ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में समिति बनाकर व्यापक रूप से कवरेज करते हुए यात्रा की रूप रेखा बनायी गयी है।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यात्रा के क्रम में जनसाधारण के लिए लाभ पहुँचाने वाली शहरी क्षेत्र के लिए कुल 17 योजनाओं के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 22 विभागों के माध्यम से संचालित की जाने वाली लाभपरक योजनाओं की जानकारी जन साधारण को दी जायेगी। साथ ही जनपद देहरादून के 18 अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायतों में इस अवसर पर विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के बहुउद्देशीय सेवा / चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभागीय अधिकारियों / चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, और मौके पर ही जनसामान्य की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा तथा क्षमतावान लाभार्थियों का योजनाओं के लाभों के लिए पंजीकरण भी किया जायेगा।

इस अवसर पर सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ,मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक खजान दास, सचिव राधिका झा, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, रणवीर सिंह चौहान, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

*सतर्कता विभाग की कार्यप्रणाली को प्रभावी रूप से और बेहतर बनाने के लिए सर्विलांस व तकनीकि विशेषज्ञों की टीम का गठन किया जायेगा

Jp Bahuguna

DM ने जिले के नगर निकायों में उप जिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त किया,पढ़े पूरी खबर……

Team Yamunotri Express

उत्तरकाशी:चिन्यालीसौड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रधांजलि

admin

You cannot copy content of this page