सुनील थपलियाल
उत्त्तरकाशी– उत्तरकाशी में नवरात्र के पावन पर्व पर गंगोत्री धाम कपाट बंद होने का शुभ मुहूर्त निकाला गया, पुरोहितों ने विधिविधान से शुभ मुहूर्त निकाला।
श्री गंगोत्री मन्दिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल और सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि 14नवंबर को अन्नकूट के पावन पर कार्तिक शुक्ल पक्ष में अभिजीत मुहूर्त पर 11बजकर 45 मिंट पर गंगोत्री धाम के कपाट 6माह के लिए बंद कर दिए जाएंगे।ठीक 12बजे शीतकालीन प्रवास के लिए मां गंगा की उत्सव डोली रवाना होगी। गंगोत्री धाम के कपाट बन्द होने का शुभ मुहूर्त निकलते ही कपाट बंद होने की तैयारी भी शुरू हो गयी है। इस बार गंगोत्री धाम यात्रा में रिकॉर्ड यात्रियों ने दर्शन किए है अब तक 8लाख 42हजार139यात्री दर्शन कर चुके है। इस मौके पर राजेश सेमवाल, महेश चंद्र सेमवाल, मनोज सेमवाल, दिनेश सेमवाल सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express