जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों व अन्य कलाकारों द्वारा भक्तिमय एवं रंगारंग सास्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी, इस दौरान एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन ज्ञानसू जनक सिंह पंवार, आशुलिपिक अजय कुमार व उ0नि0 निखिल देव चौधरी द्वारा शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों जनता मन मोह लिया।कार्याक्रम में पुलिस के जवानों निरीक्षक एलआईयू बृजमोहन गुसाईं, निरीक्षक अजय सिंह, कोदार सिंह चौहान, कोमल रावत, निखिल देव चौधरी, अमित राणा, शिव मंगल सिंह, गगन शर्मा द्वारा “यमराज का दरबार” नामक बहुत ही धमाकेदार प्रस्तुति दी गयी, इस प्रस्तुति ने पुरे कार्यक्रम मे समा बांध लिया। ‘यमराज के दरबार’ नाकट में यम के शानदार अभिनय के लिए हेडकॉन्स्टेबल अमित राणा को व विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी एवं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा द्वारा नकद पुरस्कार दिया गया व नाटक करने वाली पुरी टीम की सरहाना की गयी।सास्कृतिक संध्या में लोकगायक मनोज सागर व शारदे म्यूजिक ग्रुप की धमाकेदार प्रस्तुतियें पर लोग खूब थिरके।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ जिला जज गुरुबख्श सिंह, जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान स्कूली बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस के विभिन्न थानों, शाखाओं, यातायात पुलिस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, परिवहन विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां/ स्टॉल लगाये गये। बच्चों के लिए पेटिंग, बेस्ट राधा-कृष्ण की जोड़ी, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व पुलिस आवासीय भवनों साज-सज्जा व साफ-सफाई के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, कार्यक्रम के पश्चात निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित विजेता प्रतिभागियों व विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन उ0नि0 निखिल देव चौधरी, म0उ0नि0 गीता व म0कानि0 सीमा द्वारा किया गया।गत रात्रि में पुलिस लाईन परिसर में स्थित काली मन्दिर में श्रीकृष्ण जनमोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विधिवत पूचा-अर्चना व मन्त्रोपचार के साथ किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान मंदिर में भजन-कीर्तन व पूजा अर्चना के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम मध्यरात्रि तक चलता रहा। माहौल भक्तिमय बना रहा। भक्तों ने नाच गाकर कान्हा के जन्म की खुशी मनाई।जन्माष्टमी के कार्यक्रम के अवसर पर एनआईएम प्रधानाचार्य अंशुमन भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप पाल, निहाल सिंह भण्डारी, मेजर नमन नरुला, मेजर देवल बाजपेय, एडीएम तीरथपाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सहित अन्य अधिकारी/गणमान्य लोग, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, व जनता के अन्य लोगों द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढाई गई।