Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी देश विदेश बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बुराइयों से मोह तोड़ना है और सच्चाई के रास्ते पर चलने से ही जीवन सफल होगा- राम व्यास जी महाराज

बडकोट :-
यमुनाघाटी के ओजरी में नौ दिवसीय श्रीदेवी भागवत महापुराण का आज विधिवत हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया ।
ओजरी गढ़ में नौ दिवसीय भागवत कथा के अंतिम दिन कथा वक्ता रामव्यास जी महाराज ने सर्वप्रथम भगवान गणेश,मां सरस्वती, गुरु जन माता-पिता ईष्ट देव,पित्र देव सहित सभी देवी देवताओं का वंदन स्मरण करते हुए कहा कि सिद्ध पीठ मां राजराजेश्वरी के इस प्रांगण में कथा श्रवण कर रहे सभी भक्तजनों पर करुणामई मां राजराजेश्वरी का आशीर्वाद बना रहे,नौ दिनों तक आप सभी भक्तो ने इस देव दरबार में कथा को सुना,उन्होंने कहा कि नवरात्रों में ही नहीं,हर दिन माँ दुर्गा देवी की पूजा करते रहे। वहीं इस नौ दिवसीय कथा भागवत में मां दुर्गा देवी के नौ रूपों के महत्व को समझने को मिला,कथा के दौरान सभी भक्तजनों को अपने माता-पिता, बड़े बुजुर्गों,ओर समाज के हर वर्ग का सम्मान करने की शिक्षा दी,साथ ही बुराइयों से मोह तोड़ना है और सच्चाई के रास्ते पर चलने से ही जीवन सफल होगा। इस अवसर पर आचार्य,बिबेक नौटियाल, अंकित नौटियाल,प्रभात नौटियाल, ब्रह्मानंद, लखन उनियाल,अरविंद पैन्यूली,आयोजन समिति में ग्राम प्रधान गिरबीर रावत,अजय चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान, जबर सिंह चौहान सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

पुरोला विधायक के खिलाफ तहरीर देने पर एसडीएम को गढ़वाल आयुक्त कार्यालय में किया अटैच

admin

रवांल्टी को पहचान दिलाने में जुटे महावीर रवांल्टा,संक्षिप्त वाल्मीकीय रामायण’ का रवांल्टी संस्करण अब रवांल्टी पाठकों के लिए उपलब्ध.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

‘‘नेकी का बैंक‘‘हुआ विधिवत शुभारम्भ,जरूरतमन्दों को मिलेगी मद्द

admin

You cannot copy content of this page