जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद की पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरमोहन नेगी को शासन ने विभिन अनियमितताओं के चलते पद से बर्खास्त कर दिया है, जिलाधिकारी उत्तरकाशी की जाँच रिपोर्ट व शहरी विकास विभाग की आख्या पर राजयपाल की स्वीकृति मिलते ही शासन ने हरिमोहन नेगी अध्यक्ष नगर पंचायत पुरोला को अध्यक्ष पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं !नौ पृष्ठीय आदेश में नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगे विभिन अनियमितताओं का विस्तार से विवरण व जाँच आख्या दी गई है !