Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देश विदेश बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

मंडलायुक्त गढ़वाल ने हरिद्वार के बेलड़ा गांव के एक युवक की हुई मौत की जांच आदि प्रकरण के सम्बन्ध में ंपूरे गांव तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया

हरिद्वार:

मण्डलायुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं आई0जी0 गढ़वाल श्री के0 एस नगन्याल ने  रूड़की के बेलड़ा गांव पहुंचकर बेलड़ा गांव के एक युवक की विगत 11 जून को हुई मौत की जांच आदि प्रकरण के सम्बन्ध में ंपूरे गांव तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं पीड़ित परिवार तथा सभी पक्षों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सबके साथ न्याय होगा तथा इसकी जांच रिपोर्ट शासन को यथाशीघ्र प्रस्तुत कर दी जायेगी।
मण्डलायुक्त बेलड़ा गांव के निरीक्षण के पश्चात डामकोठी में मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने डामकोठी में उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सहित सम्बन्धित पदाधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात श्री एस0के0 सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार एवं रूड़की श्री संदीप गोयल, श्री शोभाराम प्रजापति सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

टीम यमुनोत्री Express
………………….

Related posts

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बड़कोट नगर में सात दिवसीय वायु पुराण एवं गरुड़ पुराण परायण ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ और कृष्ण जन्मोत्सव के दिन से देव डोलियों के सानिध्य में सैकड़ो महिलाओं व व्यापारियों ने भव्य कलश यात्रा.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

कोमल के कारनामों के प्रति दिखाई जा रही कोमलता , ठेकेदार के प्रति ये कैसी दरियादिली ,बिना मार्ग बनाए करवा डाला भुगतान- गोविंद वन्य जीव पशु बिहार का बड़ा मामला, पढ़े पूरी खबर…..

admin

प्रधानमंत्री के जन्मदिन से मनाया जायेगा “सेवा पखवाड़ा”:प्रकाश रावत

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page