जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के हर्सिल में एक युवक भागीरथी नदी में नहाते समय लापता हो गया है, पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा युवक की खोजबीन की जा रही है !
जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरेश (32) पुत्र खीमानंद निवासी ग्राम साल्ड हर्सिल में निर्माणाधीन पुल के पास नहाते समय भागीरथी नदी में गिरकर लापता हो गया जिसको ढूंढने के लिए पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है, युवक कल नदी में लापता हुआ था !