Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :रंगारंग सांस्कृतक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ खरसाली में  धड्या  चौंरया  कु थौलू

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

खरशाली में आयोजित धड़ी चौरि कु थौलु में यमुनापुत्र एकता संगठन द्वारा आयोजित मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इस मौके पर लोक गायक संजय पंवार, अंकित पंवार व गंगा बिजल्वाण ने समेश्वर देवता की स्तुति के साथ यमुना घाटी गीत,उत्तराखंड राज्य गीत,गढ़वाली कुमाउनीआदि गीतों की प्रस्तुति दी।साथ ही रवांई कलाकार रूपी राणा और जौनसारी कलाकार अनूप चांगटा के गीतों ने देर रात तक धूम मचाये रखा।
इस अवसर यमुनापुत्र एकता संगठन के अध्यक्ष ऋतिक राणा ने संगठन के उद्देश्य बताते हुए सभी कलाकारों व ग्रामीणों का आभार जताया।आमंत्रित अतिथि सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने बड़कोट में ग्रुप के कार्यो से अवगत कराते हुए जरूरतमंदों के लिए मददगार रहने के लिए एकता संगठन को प्रेरित किया।इधर
संवेदना समूह कलाकारों ने समेश्वर देवता व देव वंदना की स्तुति के साथ गढ़वाल व कुमाऊं के लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। और रवांई, जौनपुर, जौनसार के कलाकारों में रूपी राणा,किशोर कुमार,अनूप चांगटा ,डब्ल्यू आर्य के गीतों ने झूमने को मजबूर कर दिया।
इससे पूर्व दोपहर में देवडोली के दर्शन के लिए दूर दूर से श्रदालु दर्शन को पहुँचे हुए थे। और स्थानीय व मेहमानों ने देव डोलियों का आशीर्वाद लेकर रासों नृत्य भी किया।इतना ही नही भगवान समेश्वर की उत्सव डोली ने सैकड़ो श्रद्धालुओं की समस्या का विस्तार से निवारण भी किया। इस मौके पर लाखामण्डल एकता फ़िल्म निदेशक बाबूराम शर्मा, संवेदना समूह अध्यक्ष जय प्रकाश राणा,सचिव अजय नौटियाल,मनवीर रावत,रामानंद डबराल,जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल,ग्राम प्रधान श्रीमती रजीता राणा,यशपाल राणा,रणवीर रावत,ऋतिक राणा,नितिन उनियाल,विवेक उनियाल, आदि मौजूद  रहे।

Related posts

चार धाम यात्रा:लगातार बढ़ रही है श्रद्धालुओं की संख्या, पढें आज यमुनोत्री, गंगोत्री में कितने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

admin

उत्तरकाशी:फायर कर्मी ने रक्तदान कर बचाई प्रसव पीड़िता की जान

admin

देहरादून:-उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ एवं कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखंड जल संस्थान से मिला

admin

You cannot copy content of this page