Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव टिहरी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बधाई व शुभकामनायें :-चम्बा (टिहरी गढ़वाल) की बेटी ने मिसेज इंडिया इंक प्रतियोगिता के टॉप 25 में बनाई जगह

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
चम्बा /बड़कोट

देवभूमि उत्तराखंड की बेटी स्वाति सुयाल यादव ने बुधवार को श्रीलंका में संपन्न हुए मिसेज इंडिया इंक प्रतियोगिता के टॉप 25 में जगह बनाकर देवभूमि और गढ़वाल का नाम रोशन किया है। चम्बा के पाली गांव में जन्मी स्वाति ने अपनी स्कूली शिक्षा कार्मल स्कूल चंबा से प्राप्त की तथा एमबीए करने के बाद बेंगलुरु में कुछ समय तक प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की। विवाह के उपरांत स्वाति ने मिसेज इंडिया में प्रतिभाग करने की ठानी और कड़ी मेहनत के बाद मिसेज इंडिया हेतु स्वाति का चयन हो गया। हजारों प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए स्वाति ने टॉप 70 में जगह बनाई और इस प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले हेतु श्रीलंका तक पहुंची।

बुधवार को हुए ग्रैंड फिनाले में स्वाति ने टॉप 25 तक पहुंच कर चंबा सहित पूरे गढ़वाल का नाम रौशन किया।

अब पहाड़ की बेटियां भी नए जमाने के साथ कदम मिलाकर चलने लगी हैं और हर बेड़ियों को तोड़ने लगी हैं। स्वाति के पिता सुमन सुयाल चंबा में प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं तथा माता कुसुम सुयाल कुशल गृहिणी हैं। स्वाति के पति उत्कर्ष यादव बेंगलुरु में एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं तथा वर्तमान में स्वाति अपने पति तथा 2 वर्ष की बेटी के साथ वहीं निवासरत हैं।

बड़कोट डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर स्वाति के मामा डा बी एल थपलियाल ने बताया कि बचपन से ही स्वाति का सपना मिस इंडिया में प्रतिभाग करने का था परंतु किन्ही कारणों से वह मिस इंडिया में प्रतिभाग नहीं कर पाई। अपना यह सपना उसने विवाह के बाद पूरा किया जिसके लिए स्वाति के पति और ससुराल वालों सहित मायके वालों ने भी स्वाति का हर स्तर पर पूरा सहयोग किया। इस समाचार से स्वाति के गांव तथा चंबा में हर कोई हर्षित है।

Related posts

एनपीएस की समीक्षा करने के बजाए सरकार को अधिकारी, कर्मचारी,शिक्षकों की मांग के अनुसार पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए:मनोज अवस्थी

admin

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह देवडोली शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची

Jp Bahuguna

दैनिक राशिफल:जानिए अपनी राशि का आज का शुभांक व कैसा रहेगा आपका दिन

admin

You cannot copy content of this page