Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :ई एफआईआर के आधार पर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक  अभियुक्त किया गिरफ्तार

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है !गत कोतवाली उत्तरकाशी पर राजपाल सिंह राणा पुत्र श्री जयेन्द्र सिंह राणा निवासी ग्राम नेताला तह0 भटवाड़ी उत्तरकाशी द्वारा अपनी मो0सा0 संख्या Uk10-6806 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तिलोथ मोटर पुल के पास से चोरी करने के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से ई एफआईआर दर्ज की गई। ई एफआईआर को कोतवाली उत्तरकाशी पर धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी,मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस द्वारा गत रात्रि को ही गंगोरी के पास से दिल्ली निवासी राजन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर युवक से चोरी की हुई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
पूछताछ में युवक द्वारा बताया गया कि वह दिल्ली से गंगोत्री जा रहा था उत्तरकाशी से गंगोत्री जाने हेतु उसके पास साधन नहीं था, सात जुलाई को उत्तरकाशी में पार्किंग में खडे मो0सा0 पर उसके द्वारा डुप्लीकेट चाबी लगाई गयी तो उक्त मोटरसाईकिल पर चाबी लग गई, जिसे लेकर वह गंगोत्री चले गया। गंगोत्री से वापस आते समय पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को मोटरसाइकिल के साथ गंगोरी के पास से गिरफ्तार किया गया है,अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है,
गिरफ्तार अभियुक्त राजन पुत्र राजेश कुमार निवासी खसरा न0 117/21/2 द्वतीय फ्लोर गली न0 110 ब्लॉक बी0 संतनगर बुराड़ी उत्तरी दिल्ली उम्र करीब 25 वर्ष है !
पुलिस टीम में दिनेश कुमार- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी,उपनिरीक्षक प्रकाश राणा चौकी प्रभारी बाजार,कांस्टेबल दीपक कोतवाली उत्तरकाशी शामिल थे !

Related posts

*सतपाल महाराज चुनाव प्रचार को पश्चिम बंगाल पहुँचे* *केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से हुई पार्टी विजन को लेकर चर्चा*

admin

हमारी सरकार उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिये अपने ’’विकल्प रहित संकल्प’’ को पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध:मुख्यमंत्री

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी:पहाड़ में बेहतर शिक्षा प्रदान करने को सरकार निरन्तर कार्य कर रही है:-पांडे

admin

You cannot copy content of this page