Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

उत्तरकाशी :यू-विन पोर्टल रखेगा जच्चा-बच्चा के टीके का ख्याल

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 आर0सी0एस0 पंवार द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण में ब्रह्मास्त्र साबित हुए कोविन ऐप की सफलता के बाद अब सरकार दूसरे वैक्सीनेशन कार्यक्रम को भी डिजिटल कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा यू-विन पोर्टल तैयार कर लिया गया है। आगामी अगस्त माह में लाँच हो रहे यू-विन पोर्टल पर मुख्यतः गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण की स्थिति, नवजात के पंजीकरण व टीकाकरण की पूर्ण जानकारी रहेगी साथ ही टीकाकरण की आगामी तारीख आने से पहले ही गर्भवती/धात्री महिलाओं को मोबाइल पर संदेश के माध्यम से जानकारी मिलेगी।
यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम को डिजिटल बनाने हेतु शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में चिकित्सा अधिकारियों, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों, ब्लॉक कार्डिनेटर, हेल्थ विजिटर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को यू-विन पोर्टल का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मास्टर ट्रेनर, यूएनडीपी के प्रोजक्ट ऑफिसर, आई0टी0 श्री सिदार्थ चौधरी ने बताया कि यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम को डिजिटल बनाने हेतु को-विन की तर्ज पर यू-विन प्लेटफार्म बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण सेवा, टीकाकरण की अद्यतन स्थिति, आरआई सत्र और टीकाकरण कवरेज आदि रिपोर्ट एकल प्लेटफार्म पर प्राप्त होगीं, टीकाकरण के लिए व्यक्तिगत ट्रेकिंग, आगामी खुराक के लिए अनुस्मारक, ड्रापआउट के फालोअप के लिए सभी गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का डिजिटल पंजीकरण होगा, लाभार्थी को ट्रेक करने और टीकाकरण के लिए जनपद के पास सामान्य डेटाबेस तक पहुंच हो सकेगी, यू-विन पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपने आस-पास के टीकाकरण केंद्रों की खोज कर सकेंगे व टीका लगाने के लिए समय बुक करा सकते हैं। उनके द्वारा जानकारी दी गई कि यू-विन पोर्टल से सबसे बड़ा फायदा उन लोगों की पहचान करने में होगा जो अब किसी कारण से एक राज्य से दूसरे राज्य में जा रहे हैं। उनके बच्चों के टीकाकरण न होने की स्थिति में भी उनसे संपर्क कर, उनके बच्चों का टीकाकरण किया जा सकेगा।
कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 विनोद कुकरेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ0 वीरेन्द्र सिंह पांगती, समस्त ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी, श्रीमती प्रीति गौड़ सेमवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एन0एच0एम0  हरदेव राणा, जिला आई0ई0सी0 मैनेजर,  अनिल बिष्ट, वी0सी0सी0एम0,  शरद जोशी, फील्ड सुपरवाइजर  मानवेन्द्र नेगी, समस्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक कार्डिनेटर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री धामी ने की “लखपति दीदी मेला कार्यक्रम” में शिरकत,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया लखपति दीदी के रूप में सम्मानित

admin

समस्या । बड़कोट पेयजल समस्या को लेकर अनोखा प्रदर्शन सीएम और पीएम की तस्वीर के सामने भजन कीर्तन… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

*चकराता महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर ऑनलाइन विचार गोष्ठी आयोजित*

admin

You cannot copy content of this page