जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी
उत्तरकाशी का पुरोला नगर आज पुलिस छावनी में तब्दील हो रखा है !पुरे नगर क्षेत्र में पुलिस के सैकड़ों जवान चप्पे चप्पे पर तैनात किये गए हैं !प्रशासन महापंचायत को होने से रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है !बाहर से महापंचायत में जा रहे लोगों को जहाँ तहाँ रोका जा रहा है, हिन्दू संघठनों की महापंचायत पर रोक लगाने व धारा 144के विरोध में आज यमुनाघाटी के सभी प्रमुख बाजार पूर्णतः स्वतःस्फूर्त बंद हैं!
पुरोला प्रकरण को देख रहे एडीएम तीर्थपाल सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पुरोला घटना को लेकर मीडिया एवं सोशल मीडिया में कतई भी भ्रामक सूचना न प्रसारित की जाय। उन्होंने कहा कि भ्रामक सूचना से कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालो को कतई भी बख्शा नही जाएगा। तथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने पुरोला में शांति व्यवस्था बनाने में जनसहयोग से अपील की है।