जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद के सीमांत विकासखंड मोरी में स्थित गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क में सिविल सोयम वन के अंतर्गत आज रविवार को भालू ने हमला कर एक महिला को घायल कर दिया, घायल महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है !
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों मोरी विकासखंड के सांद्रा में निवास करने वाले वन गुज्जरों की मवेशियां सांकरी रेंज के सिरगा गांव में कुंडसा तोक में चरान चुगान के लिए गई हुई है !यहां भालू ने आज सुबह एक वन गुर्जर महिला नूरजहाँ पुत्री निरमजा को बुरी तरह नोच कर जख्मी कर दिया है।उक्त महिला अपनी मवेशियों के साथ यहां आई हुई है , घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी मोरी में लाया गया । जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रैफर किया गया है। वन विभाग के अनुसार घटना की रिपोर्ट व घायल महिला के परिजनों के आवेदन प्राप्त होते ही मुआवजा राशि दे दी जाएगी |