Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

उत्तरकाशी :पुलिस का सत्यापन अभियान, सत्यापन न करवाने पर चालानी कार्रवाई कर 12 लाख का संयोजन शुल्क वसूला

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व मे प्रदेशभर में बाहरी प्रान्तों से निवासरत कर्मचारी,घरेलू नौकर, किरायेदार, फड-फेरी, रेडी-ठेली संचालकों आदि के सत्यापन हेतु माह अप्रैल-2023 से अभियान चलाया जा रहा है। सत्यापन अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत सत्यापन हेतु प्रत्येक थाना स्तर पर टीमें गठित कर पुलिस सत्यापन करवाए जा रहे हैं। अभियान के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अब तक 4334 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किये गये हैं, सत्यापन के तहत चालानी कार्रवाई करते हुये अभी तक 115 चालान 81 पुलिस एक्ट में कर 11,50,000 रु0 व 83 पुलिस एक्ट के तहत 216 चालान कर 54,000 रु0 का संयोजन शुल्क वसूला गया।

एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा आम जनता से अनुरोध किया गया है कि अपने किरायेदारों का सत्यापन अवश्य करवाएं, सत्यापन न करवाने पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी !


आप घर बैठे भी उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन करवा सकते हैं। सत्यापन के समय अपने मूल निवास से सम्बन्धित ग्राम प्रधान व थाने की रिपोर्ट तथा शपथ पत्र जरुर संलग्न करें।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपेश्वर में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में किया प्रतिभाग

admin

पी जी कॉलेज एम.ए.अर्थशास्त्र की छात्राओं को कराया ग्रोथ सेंटर का भ्रमण

Jp Bahuguna

राड़ी बौख टिब्बे के नीचे से लापता भेड़पालक से सनसनी, गुलदार के निवाले की दो भेड़ के शव बरामद,खोजबीन जारी, परिजनो के रो रो के बुरा हाल.पढ़े पूरी खबर……

admin

You cannot copy content of this page